बदायूँ- जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के मार्ग दर्शन में जनपद बदायूँ में मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग की कार्ययोजना के अनुसार महिलाओ एवं बालिकाओं को सशक्तिकरण, स्वावलंबन, सुरक्षा, स्वास्थ, शिक्षा आदि के जागरुकता हेतु जनपद के विकास भवन, कलेक्ट्रेट, विद्यालयों, महाविद्यालयों, चिकित्सालयों, वस स्टेशनों, तहसील मुख्यालयों, विकास खण्ड मुख्यालयों, नगर पंचायत मुख्यालयों आदि भीड-भाड वाले स्थानों पर कैम्प, गोष्ठीयों का आयोजन कर विभाग की सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार विभागीय कर्मचारियों/अधिकारियों आदि के द्वारा किया जाना है, जिसके क्रम में शनिवार को राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में आयोजन किया गया।

डॉ भावना सिंह गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष द्वारा महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेज 4.0 के अनुसार जो भी कार्यक्रम संपन्न हुए उनका सूक्ष्म विवरण देते हुए बालिकाओं को उन्हें अपने जीवन में आत्मसार करने हेतु कहा गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रीमती छवि वैश्य ,जिला समन्वयक, महिला शक्ति केन्द्र द्वारा महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। अयोध्या प्रसाद डिग्री कॉलेज उझानी की शिक्षिका डॉ0 शुचि गुप्ता मिशन शक्ति प्रभारी द्वारा बालिकाओं को पुरुष व महिलाओं के मध्य कोई अंतर नहीं है, दोनों ही समाज की बहुमूल्य इकाई है, डॉ0 ऋषभ भारद्वाज द्वारा योग के महत्व को बताते हुए सूर्याआसन, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम आदि के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया कि योग करने से आपके मन शुद्ध और शरीर ठीक रहते हैं, इसलिए आप सभी योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। कार्यक्रम का समापन जो कि, आज सडक सुरक्षा सप्ताह का समापन मनाया जा रहा था, जिस क्रम में डॉ0 राजधान द्वारा कविता के माध्यम से मोबाइल व बाइक या किसी भी गाडी को चलाते समय सडक सुरक्षा नियमों का पालन करें, जिससे आप भी सुरक्षित रहें व आपका परिवार भी। कार्यक्रम का समापन मनीषा भूषण द्वारा सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं ने कविता के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। रिचा गुप्ता महिला कल्याण अधिकारी महिला शक्ति केन्द्र के द्वारा बालिकाओ एवं महिलाओं हेतु कानूनी सहायता प्राप्त होने के माध्यम एवं महिलाओ/बालिकाओं से सम्बन्धित आदि प्रकार की समस्याओं का त्वारित निराकरण के उपाय के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया। रुचि पटेल महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र द्वारा महिलाओं को सशक्तिकरण हेतु जागरूक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं हेतु जन कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में विस्तृत रुप से बताते हुये महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु आपातकालीन हेल्प लाइन नम्बरो की भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती स्मिता जैन की द्वारा कार्यक्रम में आये सभी व्यक्तिीयों का स्वागत करते हुये बताया गया कि बालिकाओ को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढना चाहिये, लक्ष्य का निर्धारण करते हुये, लक्ष्य प्राप्त में आयी सभी बाधाओं पर विजय प्राप्त की प्रेरणा देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर कार्यक्रम में आये हुये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर राजकुमार कनिष्ठ सहायक, रूचि पटेल, रवि कुमार, प्रीती कौशल, शिवा सिंह, भमरपाल सिंह, शिवओम मिश्रा, धनज्जय पाठक, रिजवान हुसैन, दीपक कुमार एवं कॉलेज का समस्त स्टाफ व बालिकाये उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *