कोंच(जालौन): घरों के दरवाजों पर लगे विधुत मीटर से की गई छेड़छाड़ पकड़ में आने पर विधुत टीम ने 3 घरों के मीटर उखाड़ लिए,साथ ही संबंधित तीनों उपभोक्ताओं के खिलाफ एफ़आईआर भी दर्ज करा दी गई है।
बुधवार की शाम सहायक अभियंता मीटर निखिल जिंदल व अवर अभियंता मीटर शिवम साहू ने कोंच आकर विधुत उपखंड अधिकारी अनिरूद्ध कुमार मौर्य, अवर अभियंता द्वय रामू गुप्ता, अंकित सहनी सहित अन्य विभागीय कर्मियों के साथ मिलकर नगर के मोहल्ला गोखलेनगर व पटेलनगर में अलग अलग तीन घरों के बाहर लगे मीटर चेक किये।उक्त मीटरों में छेड़छाड़ किये जाने पर टीम ने तीनों मीटर उखाड़ लिए और संबंधित तीनों उपभोक्ताओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी है।