बदायूँ : 14 जून। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम ने अवगत कराया है कि प्रदेश के आर्थिक रुप से पिछड़े उत्साही तथा मेधावी छात्र/छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघलोक सेवा आयोग,राज्य लोक सेवा आयोग,जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0 तथा सी0डी0एस0 जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं के द्वितीय सत्र का शुभारम्भ आज 15 जून, 2022 को प्रातः 11ः00 बजे जिला प्रशासन द्वारा चयनित स्थल-राजकीय महाविद्याल,आवास विकास, बदायूँ में किया जायेगा।

उ0प्र0,प्रशासन एवं प्रबन्ध आकादमी, अलीगंज,लखनऊ द्वारा दिनांक 18 से 21 मई, 2022 तक आयोजित की गयी, ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा तथा तत्पश्चात घोषित प्रवेश परीक्षा के परिणाम के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं के द्वितीय सत्र का शुभारम्भ किया जायेगा।

—–

एक दिवसीय ऑफलाइन व ऑनलाईन रोजगार मेला कल

बदायूँ : 14 जून। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने अवगत कराया कि कल 16 जून 2022 को जिला सेवायोजन कार्यालय डी0एम0रोड बदायूॅ में एक दिवसीय ऑफलाइन व ऑनलाईन रोजगार मेला का आयोजन कार्यालय परिसर में किया जा रहा है।

इस रोजगार मेले में कई कम्पनियाँ प्रतिभाग कर रही है। डी.सी.एम टैक्सटाइल, न्यू एडवॉन्स सिक्योरिटी, कोजेन्ट ई0सर्विस बरेली आदि कम्पनियां प्रतिभाग कर रही है। इस रोजगार मेले में डी0सी0एम0टैक्टाईल्स के एच0आर0 डालचन्द्र ने बताया कि कम्पनी में लगभग 200 रिक्तियॉ हैं। जो कि टेनी के तौर पर भर्तियां करेंगी। इसी प्रकार न्यू एडवान्स सिक्योरिटी के मैनेजर रितेश उपाध्याय ने बताया कि लगभग 40 पद रिक्त है। जिसमें अभ्यर्थी हाईस्कूल पास लम्बाई 167 सेमी0 आधार कार्ड फोटो अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ प्रातः 10ः00 बजे मेला स्थल पर उपस्थित हों। जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन कुमार िंसह ने बताया कि योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना की निजी क्षेत्र की कम्पनियों में युवाओ के सुनहरे अवसर प्रदान किये जा रहे है। उन्होने अभ्यर्थियों से अपील है कि अपने सम्पूर्ण प्रमाण पत्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों व योजना का लाभ उठायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *