*कानपुर।* माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शुक्रवार को शहर में होंगे। कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के लिए यातायात व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था के लिए इंतज़ाम किये हैं।

य़ह होगी व्यवस्था

1-मा0 सांसद/विधायक/स्टेज डेलीगेशन/लाइन-अप/एग्ज़िबिशन/मंचासीन अतिथि अपने-अपने वाहनों को कम्पनीबाग चौराहा से आगे नवाबगंज रोड पर विक्रमाजीत सिंह सनातन धर्म कालेज (वीएसएसडी कालेज) नवाबगंज मेन गेट से दाहिने अन्दर मैदान में पार्क कर सकेंगे।

2-प्रबुद्ध जन/पुलिस प्रशासन/मीडिया बन्धु अपने वाहनों को कम्पनीबाग चौराहा से आगे नवाबगंज रोड पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय के गेट नं0 2 से दाहिने मैदान में पार्क कर सकेंगे।

3-प्रबुद्ध जन उक्त पार्किंग के अतिरिक्त अपने वाहनों को कम्पनीबाग चौराहा से आगे नवाबगंज रोड पर डीपीएस नगर निगम इण्टर कालेज मेन गेट के बाएं मैदान में पार्क कर सकेंगे।

4-लाभार्थियों हेतु जो बसें (बस सं0 1 से 25 तक) कार्यक्रम स्थल वीएसएसडी कालेज ग्राउण्ड पर आयेंगी, वे जी0टी0रोड से गुरूदेव चौराहा से दाहिने मुड़कर कर्बला/गंगा बैराज रोड से आकर कर्बला चौराहा से दाहिने कर्बला मस्जिद के आगे 100 मीटर तक सड़क के दोनों ओर पार्क की जायेंगी।

5-लाभार्थियों हेतु जो बसें (बस सं0 26 से 100 तक) कार्यक्रम स्थल वीएसएसडी कालेज ग्राउण्ड पर आयेंगी, वे जी0टी0रोड से गुरूदेव चैराहे से दाहिने मुड़कर कर्बला/गंगा बैराज रोड पर कर्बला चैराहा से बायें मुड़कर आगे गंगा सीवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट गेट के अन्दर सड़क पर पार्क की जायेंगी।

6-लाभार्थियों हेतु जो बसें (बस सं0 101 से 300 तक) कार्यक्रम स्थल वीएसएसडी कालेज ग्राउण्ड पर आयेंगी, वे जी0टी0रोड से गुरूदेव चौराहा से दाहिने मुड़कर कर्बला/गंगा बैराज रोड पर स्थित कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार पर लाभार्थियों को उतार कर खाली बसें कर्बला चौराहा से बायें मुड़कर गंगा बैराज चौराहा से बायें बिठूर रोड पर सड़क के दोनों ओर पार्क की जा सकेंगी।

7-जो लाभार्थी कार द्वारा कार्यक्रम स्थल वीएसएसडी ग्राउण्ड पर आयेंगे वे अपने वाहनों को जीटी रोड पर स्थित गुरूदेव चौराहा से दाहिने मुड़कर कर्बला गंगा बैराज रोड पर कर्बला चौराहा से बायें मुड़कर गंगा बैराज रोड पर गंगा बैराज चौराहा से बायें बिठूर रोड पर स्थित बायोटेक्निकल गार्डन के खाली मैदान में पार्क कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *