BUDAUN SHIKHAR

लखनऊ

रिपोर्ट आर के आजाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को अधिकारी लगा रहे पलीता।

काम के नाम पर चल रही महिला से छेड़छाड़।

डेढ़ साल से पीड़िता दो थानों पर कर चुकी है छेड़छाड़ की शिकायत।

थाने पर जाने के बाद पुलिस मामला का कर लेती है मैनेज।

पीड़िता को समझा-बुझाकर दिया जाता है दोबारा नौकरी करने का दिलासा।

नौकरी करने के बाद फिर से शुरू होती है आए दिन महिला से छेड़छाड़।

महिला ने जेई एमपी सिंह चारबाग और काम कर रहे आलमबाग बस अड्डे के 2 कर्मचारी प्रदीप और सुपरवाइजर अरुण पर लगाए छेड़छाड़ के गंभीर आरोप।

विरोध करने पर जेई हाउस कीपिंग एमपी सिंह ने महिला को काम से निकाला।

6 महीना आलमबाग बस अड्डे पर महिला ने किया था काम।

छेड़छाड़ के विरोध में महिला को आलमबाग से भेजा गया था चारबाग।

चारबाग में भी छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को कल काम से निकाला।

थाना नाका और थाना आलमबाग में शिकायत करने के बाद भी अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई।

पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *