अलीगढ l सीएम योगी ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण

सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अलीगढ दौरे पर आए उन्होंने सबसे पहले लोधा क्षेत्र में निर्माणाधीन राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया l जहां उन्होंने निर्माण कार्य में देरी होने पर नाराजगी जताते हुए जल्दी काम पूरा करने के आदेश दिए l जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित हैबिटेट सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने 400करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया l

जहां से सीएम योगी सीधे कमिश्नरी में पहुंचे जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की l शाम को सीएम योगी ने कमिश्नरी सर्किट हाउस में जिले के जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्त्ताओ के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना l सीएम योगी कमिश्नरी सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और रविवार को सुबह 9:30 पर एटा के लिए रवाना हो जायेंगे l इस दौरान प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए है वही सीएम योगी के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है l इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह, सांसद सतीश गौतम, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह, राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान, बरौली विधायक ठा जयवीर सिंह, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी भाजपा ठा आरपी सिंह सहित जिले के समस्त नेता और भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *