बदायूँ : नगर निकाय चुनाव के दौरान नगर पालिका परिषद बदायूं की जनसभा को 7 मई को सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर के गांधी ग्राउंड में संबोधित करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने गांधी ग्राउंड जाकर स्थलीय निरीक्षण किया और जनसभा की तैयारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन में हेलीपैड पर उतरेंगे वहाँ से वीआईपी कार द्वारा गाँधी ग्राउंड पहुँचगे जहाँ जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उसके बाद गाँधी ग्राउंड से कार द्वारा पुलिस लाइन हैलीपेड पर पहुँचगे जहाँ से हेलीकॉप्टर द्वारा शाहजहांपुर चले जाएंगे।
इस मौके पर प्रत्याशी दीपमाला गोयल जिला संयोजक निकाय चुनाव आशीष शाक्य अनुभव उपाध्याय सुभाष भारद्वाज मौजूद रहे।