BUDAUN SHIKHAR

लखनऊ

रिपोर्ट -ममता सिंह

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु ।

केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनधन अकाउंट खोलने की मुहिम ने कोरोना संकट में मदद पहुंचाई।

यूपी ने लाकडाउन मे तीन बार आर्थिक सहायता पहुंचाई जनधन खातों में

पीएम आवास योजना से प्रवासी मजदूरों की मदद
यूपी में 30 लाख गरीबों को आवास मिले

यूपी मे 1.43 करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस दी

6 करोड़ को यूपी में स्वास्थ्य बीमा योजना केंद्र सरकार की योजना का लाभ दिया

पहली बार किसानों को एमएसपी का लाभ मिला

मुद्रा, स्टार्ट अप, स्टैंड अप योजनाओं का लाभ युवाओं को मिला

नमामि गंगे परियोजना का लाभ यूपी को मिला कानपुर में अब गंगा में एक भी लीटर सीवेज नहीं

प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल में हर घर नल की योजना युद्धस्तर पर

नारी गरिमा के लिए तीन तलाक खत्म किया

धारा 370 खत्म कर आजादी के बाद की सबसे बड़ी गलती सुधारी

नागरिकता संशोधन कानून लाकर पाकिस्तान, बंगलादेश मे पीड़ित हिंदुओं की व्यथा खत्म की

आधारभूत ढांचे को दुरुस्त कर नौजवानों को नौकरी का रास्ता दूसरे कार्यकाल में

संकट में नेतृत्व की मिसाल कायम किया

दूसरे विकसित देशों के मुकाबले कोरोना संकट का सफलता से सामना किया

पहले 1.60 फिर 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया

यूपी को हमेशा पीएम का मार्गदर्शन मिला है

पीएम पैकेज का सर्वाधिक लाभ यूपी को मिला। हम संतुष्ट हैं। इसी के चलते हम 1555 ट्रेन चला कर ला सके हैं

कल से अनलॉक शुरू होगा। केवल कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध रहेगा। कोई अलग से टैक्स नहीं लगाएंगे

आज दो बजे के बाद यूपी अपनी गाइडलाइंस जारी करेगी

एक्सप्रेस वे, हाईवे, बड़ी परियोजनाओं पर काम यूपी में चालू है

अब शाम सात से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू नहीं रहेगा, इसमें ढील

धर्मस्थलों को आठ जून से पर सामाजिक व मांगलिक कार्यों में भीड़ रोकेंगे

पर्यटन गतिविधियों को अभी नहीं पर आगे इस पर विचार करेंगे

प्रवासी मजदूरों के लिए पुनर्वास की योजना पर काम कर रही सरकार

एमएसएमई की बड़ी भूमिका है

स्थानीय नगर निकायों व निजी क्षेत्र की मदद से प्रवासियों को रिहायश देंगी

जिला स्तर पर सेवायोजन कार्यालयों को एक्टीवेट करेंगे

पूरे देश में सबसे ज्यादा एक लाख बेड के कोविड अस्पताल यूपी में

नकारात्मक राजनीति हद से ज्यादा है। ट्विटर पर आलोचना करने वाले लोगों ने एक पैकेट खाना नहीं दिया

कोटा से बच्चों को लाने का पैसा लेने वाले फर्जी बसों का आंकड़ा देकर मजदूरों के साथ खिलवाड़ कर रहे थे

एमएसएमई सेक्टर में 23 लाख को फिर से काम, 65000 को बड़े उद्योगों में काम
नए निवेश लाने पर काम हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *