संजय शर्मा

समस्याओं का निस्तारण न होने पर दिव्यांगों ने किया चक्का : जाम

जिलाधिकारी को कई बार दिया मांगा पत्र नहीं हुआ समस्या का समाधान ।

बदायूं । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की मासिक बैठक मालवीय आवास गृह पर संपन्न हुई बैठक में दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और 9 सूत्रीय मांग पत्र तहसील मजिस्ट्रेट के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भेजा गया विकलांगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आयेदिन दिव्यांगों के साथ अन्याय हो रहा है जबकि हर महीने की 3 तारीख को जिलाधिकारी को लिखित मांग पत्र सौंप कर समस्याओं के निस्तारण के लिए आग्रह किया जाता है

उसके बाद भी कोई भी अधिकारी जिलाधिकारी के आदेश को नहीं मानता है जबकि बदायूं रोडवेज के कनडेक्टर आए दिन बदायूं से दिल्ली और फर्रुखाबाद से बदायूं उसावा बदायूं से बरेली को जाने वाले बस के कंडक्टर दिव्यांगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं वह गालियों का प्रयोग करते हैं जबकि सरकार द्वारा दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर रोडवेज बस में सफर करने की अनुमति दी गई है उसके बाद भी आए दिन दिव्यांगों साथ इस तरह की घटनाएं आम बात हो गई है जिला अस्पताल में हर सोमवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा एक टीम गठित की गई है जिसमें दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं मगर कुछ महीनों से दिव्यांग इधर उधर भटक रहे और उनके विकलांग प्रमाण पत्र बनाने में टीम के डॉक्टर आनाकानी करते हैं वह जो व्यक्ति 80 परसेंट दिव्यांग है उसको 50 दिखाकर अपनी मनमानी कर रहे हैं जिससे परेशान होकर दिव्यांगों ने जिला अस्पताल के सामने ही चक्का जाम कर दिया जिससे काफी समय के लिए लोगों का आना जाना बंद हो गया और तहसील मजिस्ट्रेट के आश्वासन पर दिव्यांगों ने सड़क को खाली कर दिया पार्टी के जिला सहयोग सचिव राजेश वागरे ने कहा कि अभी तक दिव्यांगों के अंतोदय राशनकार्ड नहीं बने हैं और आपात्रों को सुविधाएं दी जा रही हैं दिव्यांगजन अंतोदय राशन कार्ड के लिए इधर उधर भटक रहे हैं जो दिव्यांग अपने फुटपाथ पर बैठे रोजी-रोटी कमा रहे हैं उनको नगर पालिका द्वारा स्थाई दुकान दिलाई जाए .महात्मा नारायण गिरी ने कहा की जिन दिव्यांगों से माफियाओ दबंग लोग जमीन छीन रहे हैं उन्हें परेशान कर रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ग्राम गालम पट्टी से लेकर मीरा सराय तक टूटी पड़ी सड़क को शीघ्र बनवाया जाए जिसमें काशीराम और नई बस्ती व गांव के लोगों का आना जाना लगा रहता है दिव्यागो ने कहा कि लोकवाणी केंद्र वाले महिला अस्पताल पर दुकान लगा रखी है जिससे दिव्यांग लोगों से अवैध तरीके से ठगी कर रहे हैं जो निर्धारित है उसके एवज में वह दिव्यांग लोगों से 500 से 1000 रुपए ठगी कर रहे हैं उनके खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाए इस मौके कैलाश चंद्र मोरिया सत्यपाल सोनू कुमार पाल ललित धर्म सिंह गुड्डू सुरेंद्र रामनिवास चेहरा लाल रामरतन शिव कुमार कुलदीप वीर सिंह मंजू पूनम सुजाता नीरज ओमवीर दिनेश किशन पाल राजपाल अजय राम रहीम महाराम रोहिताश जय सिंह पप्पू सिंह सर्किल मालवती सदाकत हुसैन नूर देवराज वेद प्रकाश वीरेंद्र धनपाल राजेश कुमार नागरे महात्मा गांधी अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *