अलीगढ़ 24 सितम्बर 2022
*मेजर ध्यान चन्द खेल रत्न पुरस्कार और मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी में अब 27 सितम्बर तक करें आवेदन*
उत्तर प्रदेश स्पोर्टस कालिज सोसायटी लखनऊ के अधीन संचालित स्पोर्ट्स कॉलिज में प्रवेश परीक्षा के उपरान्त खाली सीटो को खेलवार कक्षा 7 एवं 8 में भरे जाने की मुख्य चयन परीक्षा खेलवार स्पोर्ट्स काॅलेजों में आयोजित होगी। जिसकी शारीरिक परीक्षा 30 सितम्बर को एवं स्किल व खेल 01 अक्टूबर को होगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रानी प्रकाश बताया कि स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के लिए एथलेटिक्स, बैडमिंटन, वालीबाल, क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी बालक वर्ग एवं बैडमिंटन हॉकी, बालीबाल बालिका वर्ग के लिए शारीरिक परीक्षा 30 सितम्बर एवं स्किल और खेल परीक्षा 1 अक्टूबर को होगी। इसी प्रकार स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर के लिए कुश्ती एवं जिम्नास्टिक बालक व बालिका वर्ग और स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई के लिए तैराकी व कबड्डी बालक वर्ग में शारीरिक परीक्षा 30 सितम्बर एवं स्किल और खेल परीक्षा 01 अक्टूबर को आयोजित होगी।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रानी प्रकाश ने बताया है कि वर्ष वर्ष 2022 के लिए मेजर ध्यान चन्द खेल रत्न पुरस्कार और मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी के ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर से बढ़ाकर 27 सितम्बर कर दी गयी है। पात्र खिलाड़ियों कोचों और संस्थाओं द्वारा केवल कइजलंे-ेचवतजेण्हवअण्पद पर ऑनलाइन आवेदन जमा करना आवश्यक है। जिन आवेदकों ने पहले ही विभाग को अपना आवदेन जमा कर दिया है, उन्हें इसे दोबारा जमा करने की आवश्कता नहीं है। अधिकारी जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
———–
