08/05/2023 को वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया जिसमें प्रभारी वन स्टॉप सेंटर मैनेजर द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में वन स्टाप सेन्टर पर चार पीड़िता संवासित है
जिसमें निरीक्षण समय पर दो पीड़ितएं मौजूद पाई गई पीड़िताओ से मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा वार्ता की गई जिसमें सुख सुविधाओं के बारे में पूछा गया पीड़िता द्वारा सारी व्यवस्थाएं उचित बताई गई व वन स्टॉप सेंटर पर उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ नहीं है तत्पश्चात सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण किया गया जो कि सुचारु रुप से पाए गए चौकी पर 6 महिला आरक्षी मौजूद मिली। निरीक्षण के समय वन स्टाप सेन्टर से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाये सही पायी गयी। वन स्टॉप सेंटर का सभी स्टाफ मौजूद पाया गया निरीक्षण के समय सी0एम0एस डॉ0 इन्दुकान्त वर्मा, श्री रवि कुमार संरक्षण अधिकारी महिला कल्याण विभाग, ऋचा गुप्ता महिला कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक छवि वैश्य, रुचि पटेल, सपना जायसवाल चौकी प्रभारी,अरविंद कुमार महिला अस्पताल से मौजूद रहे