आज दिनांक 18 2022 को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अमृत योग कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जनपद के गणमान्य नागरिकों स्वयंसेवी संस्थाओं पतंजलि योगपीठ गायत्री परिवार ब्रह्मकुमारी आश्रम एवं अमृत योग से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी के साथ बैठक की गई जिसमें अधिक से अधिक संख्या में योग योग शिविर आयोजित करने एवं उनके फोटो आयुष कवच पर अपलोड कराने के लिए कहा गया बैठक में उपस्थित एवं संस्था के द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा दिनांक 14 से लगातार योग शिविर आयोजित किए जा रहे हैं श्री जे सी चतुर्वेदी पतंजलि योगपीठ के द्वारा अवगत कराया गया के उनके द्वारा जिला न्यायालय पर एवं पतंजलि के अन्य केंद्रों पर लगातार योग कराए जा रहे हैं बैठक में उपस्थित आर्ट ऑफ लिविंग के प्रभारी डॉ सुरेंद्र गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा जिला कारागार मैं योग शिविर आयोजित किए गए हैं जिन के फोटो अपलोड कराए जा रहे हैं पतंजलि पतंजलि योग संस्थान द्वारा दिनांक 20 जून जून को सोरों नगर में बृहद योग जागरण रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नगर के सभी प्रमुख क्षेत्रों में घर घर जाकर योग का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 सिंह, डॉ गाजिया कफील, डॉ पुष्पेंद्र कुमार, ज्ञानेश भारद्वाज, जे0सी0 चतुर्वेदी, पतंजलि योग पीठ से, सुरेश चंद्र गुप्ता, गायत्री परिवार से डॉ सुरेंद्र कुमार गुप्ता, ब्रह्मा कुमारी से वी0के0 सीमा, आर्ट ऑफ लिविंग से राकेश कुमार अग्रवाल सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।