कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बुद्ववार को प्रातः विकास भवन स्थित समस्त कार्यालयों तथा विद्युत कार्यालय (ग्रामीण) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों, कर्मचारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने तथा 03 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में 02 कार्मिक, लघु सिंचाई कार्यालय में एक, यूपी डास्क में 01, डीपीआरओ कार्यालय में 05, बाल विकास कार्यालय में एक, कृषि कार्यालय में 03, ग्रामीण अभियंत्रण कार्यालय में 01 तथा विद्युत कार्यालय ग्रामीण में 15 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।
इनके अलावा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला विकास कार्यालय, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उपायुक्त स्वतः रोजगार कार्यालय, उपायुक्त श्रम रोजगार कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, अल्पसंख्यक कार्यालय, युवा कल्याण, मत्स्य, लेखा परीक्षा, सूचना, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी, जिला उद्यान, खादी ग्रामोद्योग एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिनमें सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित मिले।
—————
