संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
मिरहची, एटा– नवरात्रों के पावन अवसर पर द्वितीय दिवस को कस्बा में पथवारी माता के मंदिर पर आठवां विशाल देवी जागरण डौली एन्ड आर्केस्ट्रा पार्टी के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।


देवी जागरण में मुख्य कलाकर जीतू बावरा मेरठ, कंचन सिंह ने अपने भजनों से लोगों का मनमोह लिया। देवी जागरण में झाकिंयों का सजीव चित्रण किया गया जो लोगों को जमकर भाईं।
कस्बा के मारहरा रोड़ पर स्थित माता पथवारी के मन्दिर पर नवरात्रों के द्वितीय दिवस के पावन अवसर हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी आठवां विशाल देवी जागरण कस्बा के समाजसेवी राम कुमार गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुमित गुप्ता व रितिक गुप्ता के द्वारा आयोजित कराया गया। जिसमें मेरठ से आये यूटयूब कलाकर जीतू बावरा, कंचन सिंह बरेली, रागिनी शर्मा इटावा व मानसी द्विवेदी कानपुर आदि सहित दर्जनों कलाकारों ने देवी माँ के भजन गाकर समा बांध दिया। वहीं जागरण में शेरावाली की सिंह सवारी, शिव पार्वती नृत्य, काली का विकराल रूप, राधा कृष्ण नृत्य, मयूर नृत्य, भगवान कृष्ण की गोपियों के साथ फूलों की होली, अघोरी नृत्य आदि मनमोहक झाकियां प्रस्तुत की गयीं। वहीं देवी जागरण की समाप्ति पर जागरण आयोजकों ने श्रद्धालुओं को हलुआ चना का प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर अभिषेक गुप्ता, नितिन गुप्ता, अमित गुप्ता, अरूष गुप्ता, अरूण गुप्ता, खिलाडी राम साहू, रितिक गुप्ता, गोपाल साहू, हरेश गाँधी, सन्तोष सर्राफ, सर्वेश उपाध्याय, शकुन्तला साहू, रोहित गुप्ता, प्रदीप माहेश्वरी, अभिषेक माहेश्वरी, नीरज माहेश्वरी, आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।
फोटो कैप्सन–देवी जागरण में मयूर नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार।
–देवी जागरण में राधा कृष्ण स्वरूप में नृत्य करते कलाकार।
