संवाद सूत्र,

मिरहची, एटा– हाईस्कूल व इण्टर मीडिऐट परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को ग्राम प्रधान ने साईकिल प्रदान कर सम्मानित किया। ग्राम प्रधान द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं का उत्साहबर्धन के कदम की समस्त ग्रामबासियों ने सराहना की है।

ब्लाक क्षेत्र मारहरा की ग्राम पंचायत रसूलपुर गढ़ौली की ग्राम प्रधान नारायण देवी ने गांव के छात्र छात्राओं का उत्साहबर्धन करने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रोत्साहन योजना के तहत आधा दर्जन मेधावी बच्चों को साईकिल बांटकर सम्मानित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान ने कहा कि मेधावी बच्चों को उत्साहबर्धन कर उनको सम्मानित करने को शुरू की गई योजना आगे भी अनवरत रूप से चलती रहेगी। मेधावी छात्र छात्राओं में तनिष्क पुत्री नवीन कुमार, शीलेंद्र कुमार पुत्र नंदन बाबू, सभ्यता पुत्री ज्ञान सिंह एवं मुकेश पुत्र भगवान दास आदि बच्चों को जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक दीवान सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भूप सिंह वर्मा, कामता प्रसाद वर्मा, भूप सिंह पप्पू, मुनीश कुमार, ज्ञान सिंह, भगवान दास, सचिन कुमार, केहरी सिंह बघेल, आदित्य वर्मा, कालीचरन, धर्म सिंह आदि अभिभावक मौजूद थे।

फोटो कैप्सन–गांव रसूलपुर गढ़ौली में परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित करते जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, सेवानिवृत्त प्रबंधक दीवान सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि भूप सिंह वर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *