कालपी जालौन
मुझे अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा मिले अन्यथा कभी भी हो सकती है जनहानि-बीरपाल सिंह ठेकेदार
कालपी! जिस दुर्घटना से मेरा दूर दूर तक कोई सम्बन्ध नहीं है जिस समय व तारीख को जो दुर्घटना हुई में सैकडों किलोमीटर दूर दूसरे प्रांत बिहार में था फिर किस आधार पर मेरे ऊपर दुर्घटना को हत्या का रूप देकर मुझे दोषी ठहराया जा रहा है समझ से परे है!

उक्त बात बीर पाल सिंह ठेकेदार मगरौल ने एक प्रेस वार्ता में कही!
बताते चलें कि 20अगस्त 2022को रात्रि 11-30बजे जनपद इटावा की चौकी कुदरैला के ऊसराहार में बुन्देलखण्ड हाईवे निर्माण का काम देख रहे ग्राम महेवा थाना कालपी जनपद जालौन निवासी शिवाकांत सिंह अपने साथी प्रिंस के साथ फोर व्हीलर गाढ़ी पर थे तभी रोंग साइड से आ रहे डम्फर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते कार चला रहे शिवा कांत सिंह की घटना स्थल पर ही दर्द नांक मृत्यु हो गई और पीछे की सीट पर बैठे प्रिंस को गम्भीर चोटें आई जो अभी तक अस्पताल में भर्ती है घटना की जानकारी पर घटना स्थल पहुंचे शिवाकांत के चाचा समर सिंह उर्फ गुड्डू महेवा ने शक जाहिर किया और इस घटना को मर्डर करार देते हूए तीन लोगोंको आरोपित किया जिसमे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,प्रसपा पार्टी के नेता विष्णुपाल सिंह उर्फ नन्हूं राजा तथा बीरपाल सिंह मगरौल !
उक्त घटना के सम्बन्ध में आज बीर पाल सिंह ने पत्रकारों के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि समर सिंह गुड्डू महेवा के द्वारा लगातार एक दम झूठा और मनगणंत आरोप मुझ-पर लगाया जा रहा है और साजिश कर किसी फर्जी मुकद्दमें में मुझे फसाने की कोशिश जारी है !ऐसी स्थिति में मुझे मानसिक एवं शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! शासन व प्रसाशन को इस बात से भी विगत कराते है कि यह लगातार पत्रकार बन्धुओं के समक्ष गलत बयान बाजी कर मेरे साथ दो सम्मानित बडे़ नेताओं को भी फर्जी मुकद्दमें में फसाकर अपनी राजनीति को रंग देना चाहते हैं!इसी तरह क्षेत्र में भी जो घटनाऐं हो रहीं है जैसे द्वारका पुरी में और अन्य घटनाओं में भी मुझे फसाने की साजिस है हम अपने व्यवशायी कार्य में व्यस्त रहते हैं!में कानून और संविधान पर विश्वाश रखने वाला व्यक्त हूं! एसी स्थिति में निवेदन करना चाहते हैं कि हमारा ध्यान रखते हुए हमें फर्जी मुकद्दमें से बचाया जाए!उक्त के द्वारा कई बार हमें धमकाया गया है और हमें जान से मारने की धमकी दी गई है जिसकी सूचना हमने पुलिश को लिखित व मौखिक रूप से दी है!हमें इनसे जान का आतरा बना हुआ है ऐसी स्थिति मे मेरी शासन और प्रशासन से मांग है कि हमें सुरक्षा प्रदान की जाए!
प्रेस वार्ता के अवसर पर प्रमुख रूप से धर्मेन्द्र सिंह राजा ढावाअशोक सिंह पड़री,सुरेन्द्र सिंह, ओम सिंह पूर्व प्रधान निभाना,जितेन्द्र सिंह,रणकेन्द्र सिंह,राम मोहन सिंह,महेन्द्र प्रताप सेंगर पिपरोंदधा,धर्मेन्द्र सिंह मगरौल, हाकिम सिंह पड़री,इन्द्रपाल सिंह पप्पू पड़री,किशोरी नेता जोल्हूपुर,इन्द्रेश सिंह,विनायक सिंह मगरौल,भंवर सिंह,पप्पू सिंह मगरौल,इन्दल सिंह उरकराकल.लू सिंह पड़री,कमल सिंह नरहान आदि उपस्थित रहे!
