बदायूँ : 31 जुलाई। मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन।। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम देश व प्रदेश के जनपदों में 09 से 30 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। डीएम मनोज कुमार ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम गत वर्ष के हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तर्ज पर जनपद के समस्त ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में आयोजित होंगे। 15 अगस्त को कार्यक्रम में समस्त व्यक्तियों को प्रत्येक की मुट्ठी में मिट्टी लेकर पंच-प्रण दिलाया जाएगा। 25 अगस्त को राज्य में तथा 30 अगस्त को नई दिल्ली में मुख्य केंद्रीय कार्यक्रम होगा।

कलेक्ट्रेट स्थित सभगार में सोमवार को मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश की अवधारणा देश की स्वतन्त्रता और प्रगति-यात्रा की याद दिलाते हुए भारत की मिट्टी के लिए जन-जन के हृदय में चिरन्तन रूप से स्थित प्रेम को और भी सुपुष्पित कराने और हमारी माटी में बसे वीरता के स्थायी भाव का उद्दीपन कराने की भावभूमि के समवेत विरचन की एकीकृत परिकल्पना है।

डीएम ने ग्राम पंचायत, विकास खण्ड व छोटे शहरी स्थानीय निकायों के स्तर पर आयोजित होने कार्यक्रमों के सम्बंध में पंचायती राज, खाद्य एवं आपूर्ति, स्कूल व कॉलेज, पुलिस, परिवहन आदि स्तर पर किए जाने वाले कार्यक्रमों के सम्बंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम का सफल आयोजन कराएं तथा प्रचार-प्रसार कराते हुए फोटो व वीडियो को अपलोड भी अवश्य कराएं।

डीएम ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव की आधिकारिक यात्रा की शुरुआत 12 मार्च, 2021 को साबरमती में मा. प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन से हुई। आजादी के 75वें वर्ष में 75 सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के समापन कार्यक्रमों में 09 से 15 अगस्त तक 09 अगस्त, 2023 को मुख्य कार्यक्रम का शुभारम्भ पंचायतों/गांवों, छोटे शहरी स्थानीय निकायों में कार्यक्रम व सेल्फी अपलोड करना ।

उन्होंने बताया कि 16 से 20 अगस्त तक ब्लाकों, बड़ी नगर पालिकाओं/निगमों में कार्यक्रम, 23 व 24 अगस्त को लखनऊ में प्रतिनिधियों का आगमन एवं समापन कार्यक्रम की तैयारी एवं 25 अगस्त को राज्य में मुख्य कार्यक्रम सीजी सिटी लखनऊ तथा कर्तव्य पथ नई दिल्ली पर प्रस्तावित मुख्य केंद्रीय कार्यक्रम (ग्रैंड फिनाले) 30 अगस्त को होगा।

डीएम ने बताया कि देश एवं प्रदेश के सभी हिस्सों से एकत्रित की गई मिट्टी को नई दिल्ली में अमृत वाटिका उद्यान विकसित करने के लिए उपयोग किया जायेगा। इस अमृत वाटिका में स्वदेशी प्रजातियों के 75 वृक्षों के लिए पौधारोपण किया जायेगा। इस अमृत वाटिका में देश की स्वतंत्रता/एकता/अखण्डता के लिए योगदान देने वाले सभी नायकों को समर्पित एक आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक बनाया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि समस्त सहभागी गाँव के खेत/बगीचे/अन्य स्थानों से मुट्ठीभर मिट्टी लाकर ग्राम पंचायत परिसर में इस निमित्त नियत स्थल पर एकत्रित होंगे व अनन्तर लाई गई मुट्ठी भर इस मिट्टी को दो कलशों में संगृहीत किया जायेगा। ग्रामों व पंचायतों से मिट्टी-कलश अमृत यात्रा का शुभारम्भ करते हुए ब्लाक स्तर पर 16 से 20 अगस्त, 2023 तक पहुँचाये जायेंगे। एकत्रित कलशों में से एक-एक कलश प्रति ग्राम पंचायत प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित राज्य स्तर/राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों तक चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों के माध्यम से पहुँचाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि स्मारक स्थल पर दिनांक 15 अगस्त, 2023 को एकत्रित होकर कार्यक्रम के दौरान जनभागीदारी करने वाले समस्त व्यक्तियों को प्रत्येक की मुट्ठी में मिट्टी लेकर पंच-प्रण दिलाया जाएगा। इस दौरान व्यक्तिगत अथवा सामूहिक सेल्फी लेकर इस अभियान से जुड़ी हुई वेबसाइट पर अपलोड कराई जाएगी तथा सेल्फी अपलोड करने के उपरान्त सम्बन्धित व्यक्ति को वेबसाइट के माध्यम से डिजिटल प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में एक स्थान चिह्नित कर 75 पौधों का रोपण कर वहां अमृत वाटिका विकसित की जाएगी। ग्राम पंचायत/ब्लाक स्तर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, थल सेना, वायु सेना, जल सेना, केन्द्रीय पुलिस बल तथा राज्य पुलिस के सेवारत एवं सेवानिवृत्त ऐसे रक्षा कर्मी, जो ड्यूटी के दौरान देश की सेवा करते हुए शहीद हो गये, के परिवारों को चिह्नित कर समारोह में सम्मानित किया जाएगा। विकास खण्ड स्तर पर भी कलश की मिट्टी से 75 पौधे लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों का फोटो/वीडियो/सेल्फी इस अभियान के लिए तैयार की गई वेबसाइट www.yuva.gov.in/meri-mati-mera-desh पर अपलोड कराया जाएगा। उक्त समस्त कार्यक्रमों की संकलित सूचना संस्कृति विभाग की पोर्टल ूू www.culturalevents.in पर अपलोड कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए जिला विकास अधिकारी को नोडल व जिला पंचायत अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग अशोक कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *