फर्रुखाबाद । सिटी मजिस्ट्रेट/सचिव दीपावली भार्गव ने बताया कि हर वर्ष की भांति श्रीमेला रामनगरिया जिला प्रशासन की देख रेख में दिनांक 17/01/2022 को भव्य उद्घाटन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा गंगा तट पर दीपप्रज्वलित करके किया जायेगा जिसमे व्यापक तैयारियां काफी शोर शोर से चल रही है। मेला क्षेत्र का दौरा कई अधिकारी व्यवस्था देखने जाते है और समतल को ठीक करवाया जा रहा है और कोई भी ठेकेदार आने वाले मेले में अवैध वसूली नही करेगा इस मेले ठेका मनोरंजन वाला 27 लाख रुपया का दिया गया है इसके अलावा तमाम चीज़ों के ठेके हो चुके हैं और सचिव का कहना है कि झोपड़ी 2 मीटर दूरी पर लगेगी और मेला में भीड़ भाड़ के लिए हमारे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अस्थाई थाना बनाया जायेगा जिसमे हमारी पुलिस फ़ोर्स, महिला, पुरूष, सिपाही, होम गार्ड, पी0आर0डी0 जवान, दरोगा, इंस्पेक्टर आदि घाटों पर एवम मेला क्षेत्र में बराबर दौरा करेंगे और इस मेला में तमाम सास्कृतिक कार्य रात्रि व दिन में अधिकारियों की देख रेख में करवाये जायेंगे तथा मेला में पत्रकार सम्मेलन काफी अच्छे ढंग से कराया जायेगा और प्रत्येक पत्रकारों के साथ एक सम्मान व्यवहार किया जायेगा और मेला सफाई व्यवस्था अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा कराने का आदेश दिया गया मेला में सभी अधिकारियों को अपना अपना काम जिला प्रशासन में सौंप दिया है। यह 17/01/2022 से 17/02/2022 तक चलेगा मेला में कोई दुकान पर पॉलिथीन का प्रयोग नही करेगा तथा मिलावटी समान बेचने वालों के खिलाफ खाद्य विभाग के अधिकारी चेक करेंगे । वह किसी कीमत नही बख्शेंगे।