कालपी जालौन
75 हजार नगदी तथा ताश की गड्डी बरामद
कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवलपुरा में मेले के समीप हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 9 लोंगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवलपुरा में मेले का आयोजन चल रहा था।मेले के समीप हार-जीत की बाज़ी लगा कर जुये का फड़ चल रहा था।इसकी सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह, एडीशनल इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने घेरा बंदी करके रविवार की देर शाम को छापामारी करके 9 जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस ने जुये के अड्डे से 75 हजार की नकदी,ताश की गड्डी बरामद कर ली।पकड़े गये कथित जुआरियों रमेश अहिरवार, चंदशेखर कुमार, आनन्द सिंह परमार, टीपू,साकेत सिंह जादौन, मनोज कुमार पुत्र रायबहादुर बैरी, मानवेन्द्र सिंह पुत्र तुलसी निवासी बैरई, भगतसिंह, साधू सिंह के खिलाफ 13 जी एक्ट का मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया जुआरियों तथा सटोरियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।