संवाद सूत्र, मिरहची: एटा मार्ग स्थित नगला नथा गांव के सामने स्थित ढ़ाबे से सड़क पार करते समय मैक्स पिकअप की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। टक्कर मारने के बाद मैक्स चालक गाड़ी को मौके से भगा ले गया। सड़क हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची पर ले गये। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
बुधवार सुबह लगभग दस बजे थाना मारहरा क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी राशन डीलर महाराज सिंह उर्फ शिवसिंह पुत्र लेखराज सिंह और उपेंद्र दीक्षित पुत्र रामप्रकाश निवासी सोनोंठ एटा मार्ग स्थित राजीव ढ़ाबे से बाइक द्वारा अपने गांव जाने के लिये सड़क पार कर रहे थे, ठीक उसी समय कासगंज की ओर से आ रही मैक्स पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गये। घायलों के प्राथमिक उपचार के पश्चात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल यादव ने एटा रेफर कर दिया। मेडीकल कॉलेज से उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने दोनों गंभीर घायलों को आगरा रेफर कर दिया। टक्कर मारने के बाद मैक्स पिकअप को चालक मौके से भगा ले गया।