बदायूँः 20 सितम्बर। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत मै0 पी0एन0सी0- एस0पी0एम0एल0 ज्वाइंट वैन्चर, आगरा द्वारा विरचित 54 नग ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं के प्राक्कलन के अनुमोदनार्थ मंगलवार को जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, बदायूँ की बैठक जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में 47 नग प्राक्कलन का अनुमोदन किया गया तथा फर्म को शेष समस्त ग्रामों की डी0पी0आर0 शीघ्र बनाने एवं शासन से पूर्व में स्वीकृत डी0पी0आर0 के ग्रामों में द्रुतगति से कार्य पूर्ण करने के जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये।
फेज़-2 एवं 3 में कार्य की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि मैनपॉवर बढ़ाकर कार्य को तेज गति से कराकर पूर्ण किया जाए, इस प्रकार की स्थिति संतोषजनक नहीं है। कुछ डीपीआर शिकायत आने पर उनकी पुनः जांच के लिए अधीशासी अभियन्ता जलनिगम को सौंपी है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, खण्ड कार्यालय, उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण), बदायूँ, चयनित फर्म के परियोजना प्रबन्धक, टी0पी0आई0 एजेन्सी, डी0पी0एम0यू0 एवं जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, बदायूँ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
—-