बदायूँ : 24 अगस्त। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन चन्द्रशेखर द्वारा एफ.एस.डब्लू (फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स) मोबाईल वैन को लावेला चौक, सिविल लाइन, बदायूॅ के लिये रवाना किया गया, जहॉ पर खाद्य प्रतिष्ठानों पर खाद्य कारोबारकर्ताओं एवं आम जनमानस ने खाद्य पदार्थों की जॉच करायी। मौके पर 45 खाद्य पदार्थ जिसमें बर्फी, छेना मिठाई, दूध, घी, नमक, मिर्च पाउडर, लड्डू, बेसन, नमक, किसमिस, सौफ, खोया, दाल, चाय पत्ती, हल्दी पाउडर, तेल, कसूरी मैथी, दही, राजमा, काजू, पेड़ा आदि की जॉच करायी।
जिनमें से 09 खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप नहीं पाये गये तथा 36 खाद्य पदार्थों के नमूने के मानक के अनुरूप पाये गये। मौके पर खाद्य कारोबारकर्ताओं तथा उपभोक्ताओं में एफ.एस.डब्लू (फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स) के प्रति उत्साह दिखाया गया तथा सरकार के इस कार्य को लोगों द्वारा स्वागत किया गया, खाद्य कारोबारकर्ताओं द्वारा बिक्री किये जा रहे खाद्य पदार्थों की जॉच कराई गई और सरकार के इस पहल की प्रशंसा की गयी। सरकार के इस कार्य द्वारा खाद्य कारोबारकर्ता तथा उपभोक्ताओं में मिलावट के प्रति जागरूकता पैदा होगी। मौके पर खाद्य पदार्थों की जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहाबुद्दीन दोस्त एवं भूपेन्द्र सिंह शामिल रहें। यह एफ.एस.डब्लू (फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स) मोबाईल वैन दिनांक 25.08.2022 तक जनपद में खाद्य पदार्थों की जांच हेतु भ्रमण करेगी।