बदायूँ : 25 अगस्त। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन चन्द्रशेखर मिश्र द्वारा एफ.एस.डब्लू (फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स) मोबाईल वैन को उझानी, बदायूॅ के लिये रवाना किया गया, जहॉ पर खाद्य प्रतिष्ठानों पर खाद्य कारोबारकर्ताओं एवं आम जनमानस ने खाद्य पदार्थों की जॉच करायी। मौके पर 36 खाद्य पदार्थ जिसमें बर्फी, अचार, चना, पानी, जीरा छेना मिठाई, दूध, घी, नमक, मिर्च पाउडर, लड्डू, बेसन, नमक, किसमिस, दाल, हल्दी पाउडर, तेल, काजू बर्फी, मैंदा, दही आदि की जॉच करायी।


जिनमें से 25 खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप पाये गये तथा 11 खाद्य पदार्थों के नमूने के मानक के अनुरूप नहीं पाये गये। मौके पर खाद्य कारोबारकर्ताओं तथा उपभोक्ताओं में एफ.एस.डब्लू (फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स) के प्रति उत्साह दिखाया गया तथा सरकार के इस कार्य को लोगों द्वारा स्वागत किया गया, खाद्य कारोबारकर्ताओं द्वारा बिक्री किये जा रहे खाद्य पदार्थों की जॉच कराया गया और सरकार के इस पहल की प्रशंसा की गयी। सरकार के इस कार्य द्वारा खाद्य कारोबारकर्ता तथा उपभोक्ताओं में मिलावट के प्रति जागरूकता पैदा होगी। मौके पर खाद्य पदार्थों की जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहाबुद्दीन दोस्त एवं देवकान्त शामिल रहे।
—-
आवेदन करने की अंतिम तिथि आज
बदायूँ : 25 अगस्त। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सन्तोष कुमार ने अवगत कराया है कि भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली के पत्र द्वारा प्रधानमंत्री यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम फॉर व़ाइब्रन्ट् इण्डिया ;च्ड ल्।ै।ैटप्द्ध योजनान्तर्गत ओ0बी0सी0 एवं अन्य छात्रों को टॉप क्लास शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाना है। चयन मेरिट के आधार पर होगा। चयनित छात्र/छात्राओं को कक्षा 9-10 में अध्ययन हेतु रू0 75000.00 प्रतिवर्ष तथा कक्षा 11-12 में अध्ययन हेतु 1,25,000.00 प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्लमजण्दजंण्ंबण्पद पर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26.08.2022 है। आवेदन पत्र में संशोधित करने की तिथि 27.08.2022 से 31.08.2022 तक निर्धारित है। प्रवेश पत्र दिनांक 05.09.2022 से वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे एवं परीक्षा दिनांक 11.09.2022 (रविवार) को सम्पन्न होगी। आवेदन की पात्रता हेतु माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय 2,50,000.00 (रू0 दो लाख पचास हजार मात्र) से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए छात्र के पास ऐक्टिव वैध मोबाइल नं0, आधार नम्बर (यू0आई0डी0), आधार लिंक बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (2,50,000.00 रू0 दो लाख पचास हजार से अधिक का न हो)। छात्र अन्य पिछड़ा वर्ग, गैर-अधिसूचित, घुमंतू और अर्द्ध-घुमंतू जनजाति से सम्बन्धित हो।
