कोंच(जालौन):बिजली समस्या से परेशान मोहल्लेवासियों ने एसडीओ को प्रार्थना पत्र सौंपकर व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग की है।

मुहल्ला भगतसिंह नगर में बाल्मीकि मंदिर के समीप रहने वाले मलखान, अनिल, जगदीश,बृजेश, रामबाबू,लीची वर्मा, अखिलेश,अरविंद, जमील, भरतलाल,राज, सुरेन्द्र, महेंद्र आदि विधुत उपभोक्ताओं ने एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य को प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि मुहल्ले में डाली गयी विजली की एक केबिल काफी समय से बंद पड़ी हुई है जबकि दूसरी केबिल बंच नहीं है जिससे कुछ लोग अबैध कटिया डालकर उक्त केबिल बार बार हिला देते हैं जिसके कारण बिजली बाधित होती रहती है।उक्त लोगों ने प्रार्थना पत्र में कहा कि केबिल हिलने से चिंगारी निकलती है जिससे कभी भी कोई हादसा घटित हो सकता है।कुछ लोगों द्वारा अबैध बिजली का प्रयोग करने से वर्तमान समय में ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर भी फुंक गया है।उक्त लोगों ने कहा कि कुछ घरों में अंदर की ओर मीटर लगे हुए हैं जिससे बिजली चोरी पकड़ में नहीं आती है।उक्त लोगों ने एसडीओ से मामले को लेकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *