BUDAUN SHIKHAR
लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि मौजूदा कॉरपोरेट टैक्स कटौती का मुख्य रूप से गरीबों और बेरोजगारों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। यह धन या तो लाभांश के रूप में वितरित किया जाएगा या आगे निवेश किया जाएगा। एक बड़ा हिस्सा निवेश के रूप में हमारी अर्थव्यवस्था में प्रवाहित होगा। उन्होंने कहा कि यह कम्पनियां अब भारत आएंगी, क्योंकि भारत में अब टैक्स रेट बेहद कम हो चुके हैं। नई परियोजनाओं के रूप में पूंजी निवेश होगी और विनिर्माण इकाइयां देश भर में फैल जाएंगी। इससे आगे और अधिक रोजगार पैदा होगा और अर्थव्यवस्था को लाभान्वित करेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार बाजार में 5 लाख करोड़ रुपए की चल निधि जारी करने हेतु सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अग्रिम 70,000 करोड़ रुपए डालेगी, जिसमें कॉर्पोरेट, खुदरा उधारकर्ताओं, #MSME और छोटे व्यापारियों को लाभ होगा। अक्टूबर 2019 को, अथवा इसके पश्चात कर दाताओं का उत्पीड़न समाप्त करने के लिए आयकर अधिकारियों द्वारा सभी नोटिस, सम्मन, आदेश आदि केंद्रीयकृत कम्प्यूटर प्रणाली के माध्यम से जारी किए जाएंगे।