संजय शर्मा
बदायूं । पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते शहरवासियों को एक एक कदम फूंक फूंक कर रखना पड़ रहा है।
क्योंकि शहर में मुख्य चौराहे से लेकर गली मौहल्लों में दर्जनों जगहों पर खुले पड़े मेनहोल इस शहर के वाशिंदों के लिए मौत का कुआं साबित हो रहे हैं।
चाहे सुभाष चौक हो या शहवाजपुर चौराहे से लेकर जफा की कोठी तक ही पांच जगह मेनहोल खुले पड़े हैं।
जोगीपुरा में मुख्य मार्ग पर भी एक मैनहोल खुला पड़ा है, स्काउट भवन के मुख्य द्वार पर पुलिया को छोड़ दिया है, इस शहर में या यूं कहें कि पुलिया तोड़ो अभियान नगरपालिका परिषद के द्वारा स्वयं ही पुलियों को तोड़कर बननाने का काम भी बिना टेंडर के ही , पालिका अधक्षा व सभासद के द्वारा बिना टेंडर के ही शहर में सैकड़ों पुलियों का निर्माण कार्य इसी पालिका अध्यक्षा के नेतृत्व में किया गया था, लेकिन वह सभी पुलिये या सड़क मार्ग सब के सब उधड़ चुके हैं ।
क्योंकि शहर में सबका साथ सबका विकास हो रहा है, इसलिए तो चेयरमैन से लेकर सभासद का विकास हो रहा है, लेकिन इस शहर की जनता का जरूर विनाश हो रहा है , क्योंकि शहर की जनता को पालिका प्रशासन द्वारा भीषण गंदगी बजाते नाले नालियों ही कि सौगात दी है।