संजय शर्मा
बदायूं । पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते शहरवासियों को एक एक कदम फूंक फूंक कर रखना पड़ रहा है।
क्योंकि शहर में मुख्य चौराहे से लेकर गली मौहल्लों में दर्जनों जगहों पर खुले पड़े मेनहोल इस शहर के वाशिंदों के लिए मौत का कुआं साबित हो रहे हैं।
चाहे सुभाष चौक हो या शहवाजपुर चौराहे से लेकर जफा की कोठी तक ही पांच जगह मेनहोल खुले पड़े हैं।
शहवाजपुर चौराहे पर आए दिन दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहनों के इन खुले पड़े मेनहोलो गिरकर वाहनों में तो नुकसान होता ही रहता है, लेकिन न जाने कितने दो पहिया वाहन चालक गिर कर चोटिल होते रहते हैं और वह लोग केवल पालिका प्रशासन को कोसते हुए नजर आते हैं और पालिका प्रशासन भी किसी जनहानि के इन्तजार में हाथ पर हाथ रखे बैठी है।
जोगीपुरा में मुख्य मार्ग पर भी एक मैनहोल खुला पड़ा है, स्काउट भवन के मुख्य द्वार पर पुलिया को तोड़ दिया गया है, इस शहर में हर गली मौहल्लों में दर्जनों मेनहोल खुले पड़े हैं, जबकि वार्ड सदस्यों को भी इस शहर की जनता की कोई चिंता नहीं है जबकि आय दिन जनता इन खुले पड़े मेनहोलो में गिरती रहती है और लोग चोटिल हो कर जिम्मेदारों को कोसती रहती है।