*बदायूँ/यूपी -* बदायूँ पुलिस कप्तान सीनियर आई पी एस डॉo ओ. पी सिंह एसएसपी बदायूँ के
निर्देशानुसार दातागंज पुलिस इंस्पेक्टर सौरभ सिंह ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता फ्लेक्स कोतवाली परिसर में लगवाते हुए हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करते हुए कहा कि ज्यादातर दुर्घटनाएं तेज वाहन चलाने से होती हैं।
मेरा सभी से निवेदन है कि गाड़ी नियंत्रण में चलाएं और परिवार के सदस्यों का जीवन सुरक्षित बनाएं। दुर्घटना से देर भली होती है। सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करना हमारा लक्ष्य है यातायात नियमों का लोग पालन करेंगे तो सड़क दुर्घटना के आंकड़े में कमी आएगी, इसी सप्ताह में दातागंज पुलिस द्वारा समस्त पुलिस स्टाफ़ की एक रैली भी निकाली जाएगी,वाहन चालकों और उनके परिवारजनों से हमारा निवेदन है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाए और चौपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाए। अपने लिए न सही, अपने बच्चों के लिए ही सही, आपके बच्चे घर पर आपका, इंतजार कर रहे है, सावधानी से वाहन को चलाएं सुरक्षित घर पहुंचे।