जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : एक युवक को सोमवार दोपहर तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे उसके मौसेरे भाई ने गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। ग्यारह लाख रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। सूचना पर एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव और सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान दर्ज किया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई सराय निवासी शहजाद का कपड़े का कारोबार है।

शहजाद ने पुलिस को बताया आसिफ मेरा रिश्ते का मौसेरा भाई है वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। पिछले दिनों एक प्लाट खरीदने के लिए मैने आसिफ को ग्यारह लाख रुपये दिए थे। आसिफ ने प्लाट का बैनामा नहीं कराया।जब आसिफ से प्लाट का बैनामा कराने को कहता तो टाल जाता था। कभी कहता था कि दो चार दिन बाद बैनामा कराऊंगा। इसी तरह लगातार समय बीत रहा था। जब मै रुपये मांगने के लिए आसिफ के घर गया था तो हमारे बीच कहासुनी हो गई।आसिफ ने अपने भाइयों नाजिम और फैजल के साथ मिलकर पहले मारपीट की, फिर गोली मार दी।
