संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी, एटा
मिरहची– थाना क्षेत्र के गांव चाठी के तालाब में 38 वर्षीय युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है।
चाठी गांव के लोगों ने सुबह सबेरे गांव के तालाब में शव को तैरते देखा तो आनन फानन में शव मिलने की सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी। शव मिलने की सूचना मिलने पर चाठी गांव पहुंचे प्रभारी निरीक्षक छत्तरपाल सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर ग्रामबासियों ने मृतक की शिनाख्त नीरज यादव पुत्र माधों सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी साहुसपुर ग्राम पंचायत सिरसाटिप्पू के रूप में की। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उपरोक्त नीरज पिछले एक सप्ताह से घर से गायब था। उन्होंने यह भी बताया कि नीरज 15 से 20 दिनों के लिये परिजनों को बिना बताये गांव से बाहर चला जाता था। मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने थाना मिरहची पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।