*बुग्गी से करब उतारते समय हुआ हादसा*

अलीगढ l चंडौस थाना क्षेत्र के गांव रेसरा में सोमवार को बिजली के झूलते जर्जर तार एक 18 वर्षीय युवक की मौत का कारण बन गए। बुग्गी से बाजरे की करब उतारते समय तारों से टच हो जाने के कारण करंट लगने से युवक की मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार रवि पुत्र सूरजपाल अपने पिता के साथ खेत से फसल के अवशेष बाहर निकाल रहा था। इसी दौरान वह बुग्गी में करब भरकर खेत से बाहर ले गया। जहां बुग्गी से करब उतारते समय वह झूलते बिजली के तारों की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई परिजनों ने लकड़ी बांस आदि के सहारे से उसे बिजली के संपर्क से अलग किया चिकित्सक के पास ले गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रवि ने इसी वर्ष इंटर पास की थी वह तीन बहन दो भाइयों में सबसे बड़ा था। युवक की मौत के बाद परिवार में हाहाकार मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं गांव के आसपास जर्जर और झूलते तारों की शिकायत करने के बाद भी न बदले जाने पर विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोष जाहिर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *