*मारहरा मिरहची पुलिस के साथ गोताखोर कर रहे युवक की तलाश*

संवाद सूत्र, मिरहची: थाना क्षेत्र के अन्तर्गत निकल रही हजारा नहर में पचास वर्षीय युवक अधेड़ प्रेमपाल पुत्र हीरा सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी नगला तुला, थाना मारहरा की पुलिस गोताखोरों के सहयोग से तलाश कर रही है।

मारहरा के नगला तुला निवासी प्रेमपाल सिंह यादव मंगलवार को अपनी बहिन के गांव नगला पिढ़ोंन थाना दादों जिला अलीगढ़ से घर वापिस आ रहा था। दोपहर करीब ढाई बजे हजारा नहर के समीप आते ही युवक प्रेमपाल की मनोदशा बिगड़ी और उसने आत्महत्या करने के उद्देश्य से हजारा नहर में छलांग लगा दी। हजारा नहर से होकर गुजर रहे राहगीरों ने युवक को नहर में कूदते देख थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह और उपनिरीक्षक जवाहर सिंह धाकड़े ने नहर में कूदे युवक की तलाश के लिये गोताखोरों को बुलाया। शाम तक गोताखोरों को कोई सफलता हासिल नहीं हुई।

———

*घटना दिन के ढाई बजे की बताई गई है ।*

———-

थाना मिरहची के प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह को युवक के नहर में कूदने की सूचना मिली तो वह स्वयं एवं उपनिरीक्षक जवाहर सिंह धाकड़े के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने युवक के नहर में कूदने के संबंध में हजारा नहर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

फोटो कैप्सन–युवक के हजारा नहर में कूदने के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी एकत्रित करते इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *