संजय शर्मा

जनपदीय स्काउट गाइड रैली का दूसरा दिन

उझानी । महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही जनपद स्तरीय स्काउट गाइड के दूसरे दिन प्राथमिक चिकित्सा, झंडी संकेत, मीनारें, योगा, जूडो, कराटे, लेजिम डमबल, मलखम, साहसिक क्रियाकलाप, कैंफायर की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। बच्चों ने जोश खरोश के साथ हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी जयप्रकाश यादव ने शिविराग्नि प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि देश की युवाओं में वर्तमान समस्याओं का निराकरण करने की अद्भुत सामर्थ्य है। भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के संकट, नशाखोरी, बढ़ती अराजकता, भयावह दृश्य को युवाशक्ति ही मिटा सकती है। विशिष्ट अतिथि जिला स्काउट कमिश्नर अजय पाल सिंह ने कहा कि देश की निगाहें स्काउट बच्चों पर टिकी हैं। बच्चों की सेवा, एकता और अनुशासन में ही देश की प्रगति सुनिश्चित है।

पूर्व स्काउट ट्रेनर विजय कुमार ने कहा कि सुव्यवस्थित जीवन ही स्काउटिंग है। बच्चों के संकल्प पूरे हों, इसके लिए उन्हें सेवा का सुनहरा अवसर दें। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चे भविष्य हैं, बुजुर्ग भूत हैं और युवा वर्तमान हैं। युवाओं के पास सफलता और राष्ट्र की उन्नति का मूल मंत्र है। डीओसी मोहम्मद असरार ने कहा कि स्काउटिंग भटकती युवा पीढ़ी को सही दिशा देने कार्य कर रही है। संयोजक संजीव कुमार तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया। रैली का संचालन जिला संगठन कमिश्नर मु. असरार और डीओसी गाइड श्रीमती सीमा यादव ने किया। स्काउट गाइड ने प्रातः नगर में विशाल स्वच्छता रैली निकाली। गगनचुंबी जयघोष किए। रैली पंखा रोड, गंजशहीदा, कछला रोड, स्टेशन रोड, रामलीला मैदान होती हुई पुनः रैली स्थल पहुंची। निर्णायकों में नंदराम शाक्य, शिवोहम, सत्यपाल गुप्ता, महेश चन्द्र पाठक, डॉ. जुगल किशोर, विकास कुमार, शिवदत्त शर्मा, कमलेश, ज्योति सक्सेना,किरन, नाहिद, अम्बिका, सरोजिनी गुंजियाल रहीं। इस मौके पर सह संयोजिका वीरु, विजय कुमार, डॉ. ईशा वार्ष्णेय, कुंवरसेन, श्रवण कुमार थरेजा, माधव शाक्य, बुशरा, मंजू रानी, विद्याधर त्रिपाठी, मीरा रानी, रजनीश चौधरी, रजनी, इकबाल, मुकेश बाबू शर्मा, प्रेमलता शर्मा, कुलदीप उपाध्याय, रमेश पाण्डेय, राजेश मिश्रा, सुलेखा रानी, पुष्पा दिवाकर, सीमा शर्मा आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *