संजय शर्मा
बैठक में सुनिश्चित दिन के तहत बाजार बंद कराने के लिए प्रशासन से मांग के प्रति बनाई योजना ।
बदायूं। आज युवा मंच संगठन की एक बैठक नगर अलापुर में राहुल नटराज एवं प्रशांत पाठक के नेतृत्व में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सर्वेश गुप्ता राजेश गुप्ता लालमन जी रहे बैठक का उद्देश्य नगर अलापुर में विभिन्न समस्याओ पर संगठन के द्वारा रूप रेखा बनाना साथ ही आलापुर में संगठन की कार्यकारणी विस्तार करते हुए बैठक को सम्पन्न किया गया ।

सर्वप्रथम युवा मंच संगठन की कार्यकारणी विस्तार में संगठन नए पदाधिकारियों में जिला उपाध्यक्ष राहुल नटराज, विनय कुमार मिश्रा
अभय पंडित नगरध्यक्ष आलापुर
देवेश श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव नगर उपाध्यक्ष दुर्गेश दिवाकर नगर सचिव वीरेंद्र कुमार अंकित सागर विकास कुशवाहा जोगेंद्र सिंह पप्पू सिंह नगर सह सचिव आदेश शर्मा नगर मीडिया प्रभारी आदि को मनोनयन पत्र देकर एवं फूल माला पहना कर संगठन से जोड़ा गया ।
इस मौके पर युवा मंच संगठन के संरक्षक सर्वेश गुप्ता अथिति राजेश गुप्ता एवं लालमन जी के द्वारा अलापुर के हित में जन समस्याओं पर युवा मंच संगठन के साथ खड़े रहने की बात की गई ।
इस मौके पर युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने पदाधिकारियों से कहा की संगठन को ऐसे कार्य करने चाहिए जो संगठन से लोग स्वम जुड़े संगठन के द्वारा जल्द तय बाजारी बंदी पर कार्य किया जायेगा और नगर पंचायत के माध्यम से अधूरी छोड़ी गई आम जन समस्याओं पर बल दिया जायेगा जनहित के सामाजिकहित राष्ट्रहित कार्यों को करने की प्रेरणा युवाओं में खाई जायेगी साथ अवगत कराया गया की पूरे बदायूं में स्प्ताहिक बाजार बंदी बेअसर प्रशासन का आदेश हुआ है की सप्ताह में एक दिन सुनिश्चित किया गया बाजार बंद रहने का लेकिन ऐसा संभव नही हो पा रहा है सरकार प्रशासन के आदेश को नजरंदाज कर मनाने तरह बाजार का खोले जा जाते है अलापुर ककराला बिल्सी बिसौली उसावा दातागंज उझानी उसहैत बदायूं सभी जगह दिन सुनिश्चित किए गए है लेकिन इस नियम को धज्जियां लोग उड़ाते है और इस ओर प्रशासन भी मौन साधे बैठा है इस व्यवस्था के नियम का कड़ाई से पालन हो और नियमित रूप से दुकानें बंद हो एक व्यापारी दुकान खोलता है तो उसकी देखादुनी में दूसरा भी खोलता है इस कैंपटिशन पूरा बाजार सुनिश्चित दिन बंद होने के बाद भी खुल जाता है । इस ओर ध्यान देने की परम आवश्यकता है इस विषय पर संगठन जल्द ज्ञापन देकर अधिकारियों से मांग करेगा की तय बजार बंदी का पालन कराया जाए।
इस मौके पर हरिशंकर मिश्रा डिंपल गुप्ता प्रशांत पाठक केपी शाक्य मोनू कुमार पप्पू भाई आदि उपस्थित रहे ।
