बदायूँः 08 दिसम्बर। जिला युवा अधिकारी डॉ0 दिनेश यादव ने अवगत कराया है कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र द्वारा “स्वैच्छिक सेवा एवं युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम“ के अन्तर्गत युवा सेमीनार का आयोजन जे एस कॉलेज उनौला के सभागार में दिनांक 09.12.2022 को प्रातः से होगा। इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ एवं युवा वक्ता अपने-अपने विचार रखेंगे।
—-