लखनऊ : जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास अगस्त के तीसरे सप्ताह में होगा। प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित भूमि को पूरी तरह खाली करा लिया गया है। अगले सप्ताह तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ( नायल) को भूमि का कब्जा सौंप दिया जाएगा।

ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी के साथ दो शेष अनुबंध भी 10 अगस्त तक हो जाएंगे। शिलान्यास की तिथि का एलान जल्द हो सकता है। देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट की नींव रखने के लिए प्रधानमंत्री जेवर आएंगे। शिलान्यास कार्यक्रम साइट पर ही होने की संभावना है।

इसकी तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले ही 29,500 करोड़ रुपये के एयरपोर्ट की नींव रखवाने की कोशिश में जुटी है। शिलान्यास की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।

एयरपोर्ट के पहले चरण की 1334 हेक्टेयर जमीन हाल ही में नागरिक उड्डयन विभाग से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के (नियाल) के नाम ट्रांसफर हो चुकी है। नियाल इस जमीन को तय समयावधि के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को लीज पर देने जा रहा है।

जेवर बांगर में विस्थापन का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। अब सिर्फ दो परिवार ही बचे हैं। प्रशासन उनको विस्थापित करने के लिए प्रयासरत है। नोएडा एयरपोर्ट की साइट खाली हो चुकी है। इस बीच केंद्र सरकार ने नोएडा एयरपोर्ट का ब्योरा भी मांगा है। अब तक का अपडेट बताने को कहा है।

हालांकि, नोएडा के साथ ही देशभर से उन सभी एयरपोर्ट का ब्योरा मंगवाया है, जिनका शिल्यान्यास होना है या फिर काम पूरा हो चुका है। नोएडा एयरपोर्ट का अपडेट बनाकर नियाल ने प्रदेश सरकार और वहां से केंद्र सरकार को भेज दिया गया गया है।

उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र से इसके शिलान्यास को जल्द हरी झंडी मिलेगी। कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री भी यहां आएंगे। कुछ और परियोजनाएं भी इसके साथ ही शुरू की जा सकती हैं। कार्यक्रम कराने के लिए इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी की तलाश चल रही है। एक सप्ताह में इसकी कंपनी भी फाइनल हो जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *