BUDAUN SHIKHAR
लखनऊ रिपोर्ट-आर के आजाद
यूपी एसटीएफ ने जहरीली शराब बनाने के मामले में सरगना सहित 7 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
यह गैंग जहरीली शराब बनाने वालों को रोडवेज बस निजी सवारी वाहन से माल अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते थे
यह गैंग विभिन्न रंगों को रॉ मैटेरियल जैसे रेक्टिफाइड स्पिरिट एक्स्ट्रा न्यूक्लियर ढक्कन कैप qr-code की सप्लाई करते थे।
यह गैंग फैक्ट्री लगा कर स्वयं भी अवैध शराब बनाने की प्रक्रिया करता था।
एसटीएफ में शराब बनाने में प्रयुक्त की जा रही है रेक्टिफाइड स्प्रेड बरामद की है
जहरीली शराब बनाने के लिए स्प्रिड का प्रयोग किया जाता था लखनऊ कानपुर सीतापुर बाराबंकी जैसे कई जिलों में इसका उपयोग किया जाता था