लखनऊ; एजेंसी।उत्तर प्रदेश में कोरोना के घटते संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने कोविड अस्पतालों की संख्या घटा दी है ताकि इन अस्पतालों में बिना कोरोना वाले सामान्य रोगियों का बेहतर इलाज हो सके। साथ ही प्रदश के मेडिकल कालेजों में कक्षाएं भी शुरू हो सके। सोमवार को इस सम्बन्ध में शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में लेवल-2 के 07 तथा लेवल-3 के 11 अस्पताल कम किए गए हैं। इस प्रकार से कोरोना के लेवल 2 व 3 अस्पतालों में सात हजार बेड कम जाएंगे जबकि यही सात हजार बेड दूसरी तरफ सामान्य रोगियों के इलाज के लिए बढ़ जाएंगे।
अभी तक करीब 24 हजार बेड इन अस्पतालों में थे और अब इनकी संख्या कम करके 17,235 कर दी गई है। इन बेड में से 7,023 ऑक्सीजन बेड और 1,342 वेंटिलेटर बेड हैं। लेवल 2 के 75 अस्पतालों में से सात अस्पताल कम किए गए हैं और लेवल 3 के 25 हास्पिटल में से 11 अस्पतालों को कम किया गया है। अब कोरोना संक्रमितों की इलाज के लिए लेवल टू के 68 और लेवल थ्री के 14 अस्प्ताल रह गए हैं।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है। ऐसे में अब कोविड अस्पतालों में इतने बेड की जरूरत नहीं रही, जितनी पहले थी। प्रदेश में इस समय 5,303 कोरोना के मरीज हैं, ऐसे में इनके मुकाबले बेड की संख्या काफी अधिक है। फिलहाल नॉन कोविड मरीजों को बेहतर सुविधा देने पर जोर दिया जा रहा है। जो बेड खाली हुए हैं, उन पर नॉन कोविड मरीजों को भर्ती किया जाएगा।