बदायूं ।जनपद के 67 गांव में संचालित नमामि गंगे जैविक खेती परियोजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों का सत्यापन उत्तर प्रदेश कृषि विविधीकरण रचना के तकनीकी समन्वयक डॉ मुकेश गौतम द्वारा सर्वप्रथम कार्यदाई संस्था शील बायोटेक लिमिटेड के कर्मचारियों की बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित की गई बैठक में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई इसके उपरांत विकासखंड उझानी के चयनित गांव सरौता खजुरारा पुख्ता का दौरा किया गया और किसानों से परियोजना के किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त कर किसानों द्वारा जैविक विधि से वही गई सरसों और गेहूं की फसल का निरीक्षण किया निरक्षण के समय यूपी डास्प के जिला परियोजना समन्वयक डॉ एस के मिश्रा तथा कार्यदायी संस्था शील बायोटेक लिमिटेड के वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक डॉ जेपी शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी दिलीप कुमार, जिला प्रभारी विश्वनाथ शाक्य, एलआरपी अनिल सागर, सुनील कुमार, धर्मपाल , तथा समूह संचालक, चुन्नीलाल, दीपचंद धनपाल ,हेतराम ,भूप सिंह ,मुकेश शर्मा ,रतिराम देवेश आदि कृषक उपस्थित रहे तकनीकी समन्वयक महोदय द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और जैविक उत्पादन विवरण की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *