BUDAUN SHIKHAR

लखनऊ

 

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कल से होंगी शुरू,

6 मार्च तक चलेंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं,

प्रदेश भर में 7784 केंद्रों पर होंगी परीक्षाएं,

कुल 56,07,118 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा,

हाईस्कूल में कुल 30,22,607 परीक्षार्थी,

हाईस्कूल की 16,60,738 छात्र देंगे परीक्षा,

हाईस्कूल की 13,61,869 छात्राएं देंगी परीक्षा,

इंटरमीडिएट में कुल 25,84,511 परीक्षार्थी,

इंटर की 14,63,390 छात्र देंगे परीक्षा,

इंटर की 11,21,121 छात्राएं देंगी परीक्षा,

7784 केंद्रों पर करीब 93 हजार परीक्षा कक्ष,

यूपी बोर्ड परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी होगी,

1 लाख 91 हजार CCTV से होगी निगरानी,

बोर्ड परीक्षा के लिए टोल फ्री नम्बर जारी,

टोल फ्री नम्बर 18001805310 जारी किया,

ट्रोल फ्री नम्बर 18001805312 जारी किया,

सुबह 8 से शाम 8 बजे तक करें संपर्क,

@upboardexam2020 से ट्विटर पर जुड़ें,

बोर्ड परीक्षाओं की ट्विटर पर भी बताएं समस्या,

रंगीन लाइनों वाली आंसर शीट्स का इस्तेमाल,

नकल रोकने को रंगीन आंसर का इस्तेमाल,

दो-दो, अलग अलग रंग की लाइन वाली कॉपियां,

सभी कॉपियों पर होगा सीरियल नंबर,

संवेदनशील जिलों में सिली हुई आंसर शीट,

नकल कराने वालों पर गैंगस्टर लगेगा,

नकल माफियाओं पर रासुका भी लगेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *