लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से घट रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 3,371 नए रोगी मिले। वहीं 10,540 रोगी ठीक हुए। इस दौरान 196 मरीजों की और लोगों की मौत हो गई है। अब तक कुल 16.77 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 15.98 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की तेज रफ्तार के चलते रिकवरी रेट तेजी से सुधर रहा है। अब रिकवरी रेट बढ़कर 95.1 प्रतिशत हो गया है। उधर, पाजिटिविटी रेट भी अब एक फीसद पर पहुंच गया है।
मई में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी हुई है। 30 अप्रैल को प्रदेश में 3.10 लाख सक्रिय केस थे और अब यह घटकर 62,271 रह गए हैं। यानी मई में सक्रिय केस करीब 80 प्रतिशत कम हुए हैं। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी कमेटियों के माध्यम से संक्रमित लोगों को चिन्हित करने का काम तेजी से चल रहा है। उधर बीते 24 घंटे में 196 मरीजों की और मौत हुई। अभी तक कुल 19,712 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।
सचिवालय कर्मियों के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र : उप्र सचिवालय में कार्यरत करीब पांच हजार कर्मचारियों व अधिकारियों को कोरोना से बचाने के लिए अलग टीकाकरण केंद्र बनाने को मंजूरी दी गई है। सचिवालय की एलोपैथिक डिस्पेंसरी में टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को जल्द टीकाकरण शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्रा ने बताया कि सचिवालय संघ ने मार्च से ही इसकी मांग उठाई तो अब आखिरकार सरकार ने राहत दे दी है।