समाजवादी छात्र सभा के जिला सचिव मेडिकल छात्र शराफत अली मंसूरी एवं युवजन सभा के पदाधिकारियों ने मीडिया से वार्ता करते हुए अवगत कराया कि
उत्तर प्रदेश में स्कॉलरशिप को लेकर छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा क्युकी इस बार सभी बोर्ड यूनिवर्सिटी और विभागों में रिजल्ट लेट आया जिसके कारण स्कॉलरशिप फॉर्म में रोल नंबर और रिजल्ट का ऑप्शन छूटा हुआ है क्या कारण छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप से वंचित रह ना हो रहा है सरकार ने अभी हाल ही में १ दिन के लिए स्कॉलरशिप करेक्शन की डेट दी थी परंतु साइट स्लो होने के कारण बच्चों को वंचित रहना पड़ा इसके लिए सभी छात्र-छात्राओं ने सरकार से उम्मीद और मांग की स्कॉलरशिप डेट के लिए करप्शन डेट बढ़ाई जाए के सभी के अपूर्ण फार्म को पूर्णतया किया जा सके जिससे सभी छात्र छात्राओं को इस शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ मिल सके उनकी पिछले २ वर्षों से करोना काल में लोगों का काम ना चलने से वैसे भी फीस को लेकर छात्र-छात्राएं चिंतित हैं और ऐसे मौके में शुल्क प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति से भी वंचित रहना पड़ेगा तो छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा क्योंकि रिजल्ट लेट आया जिसकी जिम्मेदारी बच्चों की नहीं है बल्कि बोर्ड की थी क्योंकि करोना काल में पेपर ही लेट हुए इसे सरकार से मांग की है कि स्कॉलरशिप पोर्टल पर सुधार डेट आगे बढ़ाई जाए और या फिर जिला स्तरीय कमेटी बनाकर फार्म जमा करवाए जाएं सभी छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप का लाभ मिल सके जिसको लेकर समाज कल्याण विभाग मे समाजसेवी युवा मेडिकल छात्र शराफत अली मंसूरी समाजवादी छात्र सभा के जिला सचिव ने सरकार से मांग करते हुए अपनी मांग रखी है जिससे सभी छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप का लाभ मिल सके एप्लीकेशन संख्या 40015222004065 है