गाजियाबाद, एजेंसी । उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को कलक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने लंबित कार्यों को दिसंबर तक पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। जो विकास कार्य अभी शुरू नही हुए हैं, उनको जल्द ही शुरू कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा मीडिया से बातचीत के दौरान किसानों के धरने पर बैठने के सवाल की जवाब में उन्होंने कहा कि ढाई करोड़ किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेते हैं। धरना देने वाले किसानों की संख्या महज 300-400 है। ये वे किसान हैं, जो भ्रमित हैं। किसानों का हित तीनों कृषि कानून लागू होने में हैं।
यूपी में चुनाव की तैयारियों पर उन्होंने कहा कि भाजपा पांचों साल चुनाव के मूड में रहती है, एक चुनाव जीतती है और दूसरे चुनाव को जीतने की तैयारी में जुट जाती है। इसलिए यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी पूरी है। कोई भी पार्टी भाजपा की टक्कर में नही है।
मंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था की समीक्षा करने पर पता चला कि जिले में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है। कोई भी संगठित अपराध नही हो रहा है। प्रत्येक तरह के अपराध में कमी आई है। डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। एंटी लार्वा का छिड़काव नियमित तौर पर करने, फॉगिंग करने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।
बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने प्रभारी मंत्री को बताया कि डेंगू और मलेरिया के केस की रोकथाम के लिए जरूरी इंतजाम किए गए हैं। जहां केस सामने आ रहे हैं वहां पर टीम को मौके पर निरीक्षण के लिए भेजा जाता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मरीजों के उपचार और दवा की व्यवस्था सरकारी अस्पताल में सुनिश्चित की जाए, जिससे कि उनको उपचार के लिए भटकना न पड़े। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, विधायक नंद किशोर गुर्जर, सुनील शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
