संभल: रजपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत उधरनपुर खागी का मामला
ग्रामीणों ने साफ सफाई व गंदगी को लेकर महिलाओं सहित किया जोरदार प्रदर्शन
आपको बताते चलें की ग्राम पंचायत उधरनपुर खागी में गंदगी से नाराज ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सफाई कर्मचारी पर सफाई न करवाने का लगाया आरोप
सभी ग्राम वासियों ने आरोप लगाया है यहां पर कोई सफाई कर्मचारी नहीं आता
गंदगी के अंबार लग रहे हैं हमने ग्राम प्रधान से कई बार कह चुके हैं ग्राम प्रधान हमारी बात को अनसुना कर देते हैं गंदगी में जीने को मजबूर हैं गंदगी बीमारियों का खतरा बढ़ता चला जा रहा है
गांव वालों ने बताया कि रास्तों पर कीचड़ भरा हुआ रहता है और ना ही कोई नाली नाही कोई खरंजा किसी भी तरह का विकास किया गया है