शाहजहांपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर महानगर द्वारा आज महानगर में उपस्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय हिंदी दिवस की अवसर पर विचार गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला सहकारी बैंक के सभापति डीपीएस राठौर जी, ग्रामोदय सेवा आश्रम के अध्यक्ष ओमकार मनीषी जी, निदेशक सहकारी बैंक के अंशुल चौहान रयान इंटरनेशनल की प्रधानाचार्य वर्षा अग्रवाल व महानगर जिला संगठन मंत्री आकाश जी ,ब्लाक प्रमुख प्रियांशु रघुवंशी, द्वारा एक साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया किया गया रयान इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य वर्षा अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि डीपीएस राठौर जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा। हमारी मातृभाषा हिंदी विश्व स्तर पर विशेष पहचान है हिंदी संसार भर में बोली जाने वाली सर्वाधिक तीसरी लोकप्रिय भाषा है। हिंदी का अनुसरण भारत ही नहीं अपितु पूरा संसार कर रहा है युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी शिकागो में धर्म सम्मेलन 1893 में अपने संपूर्ण भाषण की प्रस्तुत हिंदी में देकर विश्व पटल पर अपनी मातृभाषा का मान एवं भारत का नाम विश्व पटल पर बढ़ाया था आज के विद्यार्थी युवा हिंदी को जीवन में धारण करते हुए आगे बढ़े क्योंकि यह मेरी सभ्यता की पहचान है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ग्रामोदय सेवा आश्रम के अध्यक्ष ओमकार मनीषी जी ने कहा। हमारी मातृभाषा हिंदी को भारत आजाद होने के 2 साल बाद 1949 को एक केंद्र सरकार की बैठक के द्वारा हिंदी भाषा को राज्य भाषा का दर्जा दिया गया था हिंदी बोलने से हम अपने मन के भाव को प्रकट करते हैं हजारों भाषाओं के बीच हिंदी की एक विशेष पहचान है जिसको बोलने से हमें गर्व महसूस होता है।
“हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है”
इस अवसर पर विभाग संयोजक धीरेन्द्र सिंह ,महानगर मंत्री अनुज जौहरी,सह मंत्री रौनक पाल, आयुष्मान कश्यप ,अक्षय सक्सेना, अर्जुन राणा, रामजी कॉलेज उपाध्यक्ष श्रेष्ठ दीक्षित एवं आनंद स्वरूप कार्यकर्त्ता आदि उपस्थित रहे।