कालपी जालौन
कालपी/जालौन रविवार को बहुजन समाज पार्टी कार्यकत्र्ताओं की बैठक मंडल प्रभारियों तथा दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। मीटिंग में आगामी दिनों में होने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर तैयारियां करके रणनीति बनाई गई।
स्थानीय नगर के मोहल्ला अदलसराय वार्ड नं 23 में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बसपा के झांसी मंडल के प्रभारी बी आर अहिरवार ने कहां कि वार्ड व नगर में बहुजन समाज पार्टी के संगठन को मजबूत करने की करने के लिए सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुट जाये। जिला अध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी ने अपने विचार रखते हुए कार्यकर्ताओं को आगामी नगरपालिका परिषद के चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार को सफल बनाने के लिये तैयार रहें।
बैठक की अध्यक्षता सुलेमान मंसूरी ने की। मीटिंग में
सुरेश चंद्र गौतम झाँसी मण्डल प्रभारी,
ब्रजेश जाटव,झाँसी मण्डल प्रभारी,धीरेंद्र चौधरी
जिला अध्यक्ष,
अनुराग चौधरी
जिला सचिव,
अतर सिंह पाल जिला पंचायत सदस्य इटौरा,
राजेश गौतम
विधानसभा अध्यक्ष,
जगराम पाल,
विधानसभा सचिव
ऐनुल हसन मंसूरी,
राम नारायन भिटारी,
कृपा शंकर अहिरवार ,
होरीलाल मास्टर साहब
सतीश निषाद (एडवोकेट)
दीवान अतीक सिद्दीकी,
मु. अहमद सिद्दीकी,
शोएब खान,
जिया दीवान,
बसीम अंसारी,
नियाजउल्ला खान,
सुल्तान दीवान,
नफीस अंसारी,
परवेज कुरैशी,
सय्यद अजीज (गुड्डू)
अदलसराय (सभासद)
धीरू गोयल
(पूर्व सभासद)
जब्बार राईन,
रंजीत बाल्मीकि,
डॉ रमेश गौतम,
चाँद दीवान
(पूर्व नगर अध्यक्ष )
अरविंद कुमार (नगर उपाध्यक्ष)
खानबाबू (नगर कोषाध्यक्ष)
उमर अंसारी (पप्पू)
(दमदमा सभासद )
व सभी सम्मानित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।
जनसेवक हासिम अली सभासद
नगर अध्यक्ष ने आभार जताया