बदायूं l राजाराम महिला इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी निहारिका साहू ने अपनी विज्ञान शिक्षिकाओं कुमारी सोनाली सक्सेना व कुमारी रिंकी के निर्देशन में राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता, लखनऊ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पीएनबी बैंक की ओर से 21 हजार का चेक देकर सम्मानित भी किया गया जिसके लिए निहारिका साहू तथा उनकी विज्ञान शिक्षिकाओं को बहुत-बहुत बधाई दी गई।
राजाराम महिला इंटर कॉलेज के प्रबंधक मुकेश रस्तोगी व उपाध्यक्ष संजय रस्तोगी तथा प्रधानाचार्य डॉ अनीता कुमारी ने छात्रा निहारिका साहू को बहुत-बहुत बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया है। प्रधानाचार्य डॉ अनिता कुमारी जी द्वारा दिए गए सतत प्रोत्साहन और प्रेरणा व विज्ञान शिक्षिकाओं के कुशल निर्देशन के कारण ही ये संभव हो सका । जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ प्रवेश कुमार को दूरभाष पर प्रधानाचार्य के द्वारा इस उपलब्धि से अवगत कराया गया जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी संपूर्ण विद्यालय परिवार को इस उपलब्धि पर और बदायूं जिले का नाम रोशन करने पर हार्दिक बधाई दी है।