बदायूँ : 01 अप्रैल। उत्तर प्रदेश शासन में शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अतुल कुमार वशिष्ठ ने मण्डी परिसर वज़ीरगंज में शनिवार से कांटे का पूजन कर एवं गौरामई निवासी कृषक आनंद हरी गुप्ता के गेहूँ की तौल कराकर गेहूँ क्रय केन्द्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने कृषक को सम्मानित कर मिठाई बांटी।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी अतुल कुमार वशिष्ठ द्वारा बताया गया कि 01 अप्रैल से जनपद में गेहूॅ क्रय कार्य प्रारम्भ हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न संस्थाओं के 124 गेहूॅ क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये हैं। सरकार द्वारा इस वर्ष 2023-24 में गेहूॅ का समर्थन मूल्य 2125 रू0 निर्धारित किया गया है। खाद्य विभाग के दातागंज मण्डी में स्थित गेहूॅ क्रय केन्द्र प्रभारी मधु कुमारी, विपणन निरीक्षक द्वारा गेहूॅ क्रय केन्द्र दातागंज मण्डी पर कृषक ब्रजेश कुमार, ग्राम बछिलिया से 11 कु0 गेहूॅ की खरीद की गयी है। वजीरगंज मण्डी में स्थिति गेहूॅ क्रय केन्द्र प्रभारी श्री सुभाष चन्द्र, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, द्वारा कृषक आनन्द हरि गुप्ता पुत्र रामकिशोर गुप्ता ग्राम गौरामई से 5.50 कु0 की खरीद की गयी तथा कृषक एवं उपस्थित अन्य लोगों को मिठाईयां वितरण की गयीं। जनपद में कुल 16.50 कु0 की खरीद 02 कृषकों से की गयी है। जनपद में स्थापित समस्त क्रय केन्द्रों पर खरीद से सम्बन्धि समस्त व्यवस्थायें बोरा, छलना, इलैक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र, एवं अन्य उपकरण आदि की पूर्ण व्यवस्था कर ली गयी हैं। कृषकों को बैठने हेतु उचित स्थान, तखत, कुर्सी, पीने का पानी इत्यादि की भी व्यवस्था पूर्ण रहीं, जिससे कृषक को अपना गेहूं विक्रय करने में कोई परेशानी नहीं होगी। जनपद में स्थापित गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर जनपदीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किये गये तथा केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी कृषक को गेहूॅ विक्रय करने में कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह मौजूद रहे।
—-
टोल फ्री नम्बर पर फसल के नुकसान की सूचना दे सकते हैं कृषक
बदायूँ : 01 अप्रैल। उप कृषि निदेशक दुर्गेश कुमार सिंह ने किसानों को अवगत कराया है कि जनपद बदायूँ में विगत दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण रबी की विभिन्न फसलों में हानि होने तथा उपज में कमी होने की सम्भावना है। इस क्रम में जनपद बदायूँ के कृषकों से अपील है कि जिन किसानों द्वारा वर्ष 2022-23 में रबी की फसलों का बीमा कराया गया है वह किसान भाई अपनी फसल में हुये नुकसान की सूचना लिखित रूप से जनपद की बीमा कम्पनी इफ्को टोक्यों के प्रतिनिधि या कृषि विभाग के विकास खण्ड़/तहसील एवं जिला स्तरीय किसी भी कार्यालय में तत्काल 72 घटें के भीतर उपलब्ध करा दें।
किसान बीमा कम्पनी के टोल फ्री नं0-18001035490 या 18008896868 पर कॉल करके भी अपनी फसल के नुकसान की सूचना दे सकते है, कृषि विभाग के कार्यालय मे ंया टोल फ्री नम्बर पर सूचना देने के पश्चात फसल बीमा कम्पनी द्वारा सर्वेक्षण कार्य कर वास्तविक नुकसान क्षति का आंकलन कराते हुये क्षतिपूर्ति की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी