बदायूँ : 23 मार्च। आज शुक्रवार 24 मार्च को अपरान्ह 03ः30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा विभाग की राज्यमंत्री गुलाब देवी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित होगी।
राज्यमंत्री गुलाब देवी अपरान्ह 04ः30 बजे स्वास्थ्य केन्द्र/गौशाला व अन्य विकास कार्यां का निरीक्षण करेंगी। तत्पश्चात जिलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा निर्धारित ग्राम में रात्रि चौपाल का आयोजन करेंगी एवं पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन में रात्रि विश्राम करेंगी।
कल दिनांक 25 मार्च शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में कार्यक्रम पूर्वान्ह 10 बजे आयोजित किया जाएगा एवं पूर्वान्ह 11 से 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, जिसका सजीव प्रसारण राज्यमंत्री गुलाब देवी व अन्य जनप्रतिनिधि देखेंगे। तत्पश्चात मध्यान्ह 12 बजे राज्यमंत्री गुलाब देवी जनपद के पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता करेंगी। अपरान्ह दो बजे निरीक्षण भवन एवं अपरान्ह 04 बजे जनपद संभल को प्रस्थान करेंगी।
—-