संजय शर्मा

बदायूं । युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने आवाज बुलंद की प्रति शुक्रवार 10:00 देर रात्रि को बदायूं होती हुई रामनगर एक्सप्रेस मुंबई जाने वाली ट्रेन ने रिजर्वेशन होने के बाबजूद भी बोगियां अत्यधिक भरकर जाने पर आवाज बुलंद करते हुऐ कहा की टीटी के द्वारा आर्थिक सांठ गांठ कर बोगियों में क्षमता से अधिक सवारियों को भरा जाता है जिससे जो लोग रिजर्वेशन करा कर टिकिट प्राप्त करते है

उन्हे तक बैठने की सीट प्राप्त नही होती है रिजर्व बुक सीट होने के बाबजूद सवारियों को टीटी की साथ गांठ के चलते रामनगर ट्रेन अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ता है साथ कोविड 19 की गाईड लाइनों की धज्जियां भी इस ट्रेन में मनभर कर उड़ाई जाती है संगठन के अध्यक्ष ने ट्विटर हैंडल पर इस गंभीर समस्या को भारतीय रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ साझा करते हुए शिकायत की है और मांग की है मुंबई जाने वाली रामनगर नाम की ट्रेन में जो इस तरह के जिम्मेदार है इनपर कार्यवाही होना जरूरी है और रिजर्व टिकट होने के बाबजूद क्षमता से अधिक सवारियों को ट्रेन में कोवीड 19 की गाईड लाइनों का पालन कर ही प्रवेश मिले बदायूं से मुंबई जाने वाली शुक्रवार की रामनगर ट्रेन में टीटी की आर्थिक सांठ गांठ पर रेलवे की कड़ी नजर रहना अनिवार्य है अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है ।

युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने आवाज बुलंद की बदायूं से प्रति शुक्रवार 10:00 देर रात्रि को बदायूं होती हुई रामनगर एक्सप्रेस मुंबई जाने वाली ट्रेन ने रिजर्वेशन होने के बाबजूद भी बोगियां अत्यधिक भरकर जाने पर आवाज बुलंद करते हुऐ कहा की टीटी के द्वारा आर्थिक सांठ गांठ कर बोगियों में क्षमता से अधिक सवारियों को भरा जाता है जिससे जो लोग रिजर्वेशन करा कर टिकिट प्राप्त करते है उन्हे तक बैठने की सीट प्राप्त नही होती है रिजर्व बुक सीट होने के बाबजूद सवारियों को टीटी की साथ गांठ के चलते रामनगर ट्रेन अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ता है साथ कोविड 19 की गाईड लाइनों की धज्जियां भी इस ट्रेन में मनभर कर उड़ाई जाती है संगठन के अध्यक्ष ने ट्विटर हैंडल पर इस गंभीर समस्या को भारतीय रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ साझा करते हुए शिकायत की है और मांग की है मुंबई जाने वाली रामनगर नाम की ट्रेन में जो इस तरह के जिम्मेदार है इनपर कार्यवाही होना जरूरी है और रिजर्व टिकट होने के बाबजूद क्षमता से अधिक सवारियों को ट्रेन में कोवीड 19 की गाईड लाइनों का पालन कर ही प्रवेश मिले बदायूं से मुंबई जाने वाली शुक्रवार की रामनगर ट्रेन में टीटी की आर्थिक सांठ गांठ पर रेलवे की कड़ी नजर रहना अनिवार्य है अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *